SONBHADRA NEWS : माखन चोर लीला के दर्शन कर भाव विभोर हुए भक्तगण

रासलीला के छठवे दिवस भगवान श्री कृष्ण की माखन चोर लीला के दर्शन कर भाव विभोर हुए भक्तगण

- श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं ने बांध भक्ति का समा , जयकारों से गूंजा पूरा तहसील परिसर,
दुद्धी सोनभद्र। कस्बा स्थित तहसील परिसर में चल हे रासलीला के छठवें दिन शनिवार को वृंदावन की रासबिहारी लाल कलाकार मंडली द्वारा भगवान श्री कृष्ण की माखन चोर लीला का सुंदर सजीवन चलचित्रण लीला प्रस्तुत किया गया, सर्वप्रथम प्रथम पूजन कलमकार समाज के द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान राधा रमण की भव्य आरती की गई जिसमें वह भी तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकारगणों ने पूजा में भाग लिया,जहाँ मां भारती जन सेवा ट्रस्ट एवं रासलीला के अध्यक्ष अनिल हलवाई व उज्जैन से चलकर आए अंतर्राष्ट्रीय अष्टम कथा वाचक श्री रूप कृष्ण शास्त्री के द्वारा भगवा अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया इसके उपरांत माखन चोर लीला का मनमोहक मंचन प्रारंभ हुआ जिसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोकुल में माखन चुराकर गोपियों के साथ रास रचाने और अपनी बाल लीलाओं से सबको आनंदित करने की लीला का ऐसा सजीव चित्रण किया गया,जिसमे प्रांगण में बैठे सभी श्रद्धालु भाव-विह्वल हो उठे। कलाकारों ने संवाद, भाव और संगीत के माध्यम से यह संदेश दिया कि भक्ति और सरलता से जीवन के हर संकट पर विजय प्राप्त की जा सकती है। और बड़ी सी बड़ी समस्या का निदान किया जा सकता है
यह रासलीला का प्रसारण वृंदावन के महंत श्री दाऊदयाल उपाध्याय जी के नेतृत्व में संचालित की जा रही है। मंचन के दौरान कथा व्यास द्वारा माखन चोर प्रसंग की महिमा, भक्तों की आस्था तथा श्रीकृष्ण की चंचलता, करुणा और संरक्षण भावना पर भी प्रकाश डाला गया।
 वही श्री रूप कृष्ण शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय अष्टम कथा कथा वाचक के द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से गोकुलवासियों को आनंद मय प्रदान किया, उसी प्रकार भक्ति का आश्रय लेने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।रात्रि 10 बजे तक चले इस धार्मिक आयोजन में माखन चोर लीला के हर प्रसंग पर जयघोष गूंजता रहा। उत्सव का जोश चरम पर रहा और श्रद्धालुओं ने इसे दिव्य एवं अलौकिक आध्यात्मिक का अनुभव बताया।
कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार, रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल पूर्व महामंत्री आलोक अग्रहरि ,संदीप गुप्ता, अमित कुमार सिंह विष्णु हलवाई, पत्रकार अशोक कनौजिया, देवेश मोहन,रवि सिंह ,श्याम अग्रहरि, राफे खान, मनीष कुमार,सुशील गुप्ता, जितेंद्र चंद्रवंशी, मदन तिवारी ,प्रमोद रवानी, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे आदि भक्तगणों की भीड़ उमड़ी रही।


__________________ Advertisement_________