CRICKET NEWS : उद्घाटन मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 28 रनों से दी मात

क्रिकेट मैच : उद्घाटन मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 28 रनों से दी मात
दुद्धी।स्थानीय टाऊन क्लब मैदान पर रविवार को 39वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। उदघाटन मैच के रूप में प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। मैच का टॉस प्रशासन एकादश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने 10 ओवर के निर्धारित खेल में 9 विकेट गवांकर 86 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अश्विनी पटेल ने 13 गेंद पर 2 चौके की मदद 12 रनों की पारी खेली। सर्वेश सिंह ने 11 गेंद पर 15 सर्वाधिक रन का योगदान दिया। मीडिया एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए। प्रभात कुमार एक व भीम ने 3 विकेट अर्जित किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम निर्धारित 10 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 58 रन पर ही सिमट गई। जिसमें मीडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रभात ने 11 गेंद पर सर्वाधिक 11 रनों की पारी खेली।इसके अलावा निशांत ने 10 व बादल ने 14 रनों का योगदान दिया। प्रशासन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3 विकेट व दीपक ने 2 विकेट अर्जित किया। पूरे मैच में प्रशासन की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित करने पर मैन ऑफ दी मैच अमित को घोषित कर पुरस्कृत किया गया।कमेंट्री इरफान खिलाड़ी ने किया। अन्त में मुख्य अतिथि व समारोह अध्यक्ष के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वहीं आयोजन कमेटी ने मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया टीम के मैनेजर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।