SONBHADRA NEWS : गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, थाना दुद्धी के दो फरार अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम

गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, थाना दुद्धी के दो फरार अभियुक्तों पर एसपी सोनभद्र ने घोषित किया इनाम
सोनभद्र । थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र में पंजीकृत मुकदमा धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित शातिर किस्म के अभियुक्तों अखिलेश कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी कुदव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र एवं सूरज कुमार पुत्र उदय चन्द्रवंशी, निवासी घिवही, थाना विन्ढमगंज, जनपद सोनभद्र, लगातार फरार चल रहे हैं।
उक्त अभियुक्तों द्वारा अभी तक न तो गिरफ्तारी दी गई है और न ही माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने तथा जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा दोनों अभियुक्तों पर पाँच-पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। घोषित इनाम के अंतर्गत जो व्यक्ति अभियुक्तों को बंदी बनाएगा या बनवाएगा, अथवा इनकी गिरफ्तारी में सहायक सही एवं विश्वसनीय सूचना प्रदान करेगा, उसे अभियुक्तों के नाम के सम्मुख घोषित पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।



___________________ Advertisement___________