दुद्धी तहसील में आया एक हजार कंबल, लेखपालों को देने की प्रकिया शुरूदुद्धी। कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन ने क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से ग्रामीणों को कंबल वितरण का कार्य शुरू कराया है । रजिस्ट्रार खरपत्तू ने बताया कि प्रथम खेप में एक हजार कंबल आया हुआ है जिसे क्षेत्रीय लेखपालों को दिया जा रहा है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाए । जिसे उन्हें ठंड में राहत मिल सके । वहीं लेखपाल विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा टेढ़ा गांव में कुल 30 कंबल बांटे दिए गए है ।
_________________ Advertisement____________







