दुद्धी, सोनभद्र। सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी न्यायिक अश्वनी कुमार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में किसानों से संबंधित 6 सूत्रीय मांग शामिल हैं जिसमें हाइब्रिड धान की खरीद, किसानों के लिए खाद सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं। जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम की अगुवाई में करीब 3 बजे नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहाँ 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान राजेंद्र ओईमा, हरिहर, सूर्यमणी, अभिनाथ, अभिनव कुमार बिट्टू, संजय यादव एड.राजू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।







