SONBHADRA NEWS : नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण

नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण 
सोनभद्र । राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव गोड़ व जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उ०प्र० सरकार के राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चयनित नवनियुक्त 05 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार द्वारा लखनऊ, लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में कतिपय नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के उपरान्त प्रारम्भ हुआ, जिसका कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड, प्रतिनिधि विधायक घोरावल, प्रतिनिधि विधायक राबर्ट्सगंज, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी सोनभद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सम्बोधन के सीधे प्रसारण के पश्चात् मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अश्वनी कुमार द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड द्वारा उपस्थित 05 नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों क्रमशः देवेश चतुर्वेदी, कुलदीप पटेल, संतोष कुमार, पूजा जायसवाल एवं सूरज कुमार गौतम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात् समाज कल्याण मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी। कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी के शुभकामना संदेश एवं धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।





_________________ Advertisement _____________