SONBHADRA NEWS : ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 में बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक

ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 में बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक 
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 में बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक किये । समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 19 अगस्त 2025 से 29 सितम्बर 2025 तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि (01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किये जायेंगे। निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी। निर्धारत समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी। उन्होंने कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निर्धारित समय सारणी के अनुसार त्रिस्तरीय पचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। 
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ पर्यवेक्षकों द्वारा कार्य अत्यन्त धीमा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिनका कार्य अब तक 10 प्रतिशत से कम हुआ है, उनको कारण कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाया जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाया जाये, ई0बी0एल0ओ0 ऐप की डाउनलोडिंग करनी है  उस पर सेल्फी भेजनी है, जिससे आनलाईन उपस्थिति सुनिश्चित हो सकें।

 

तहसीलदार दुद्धी की प्रगति खराब पायी गयी, जिस पर निर्देशित किया गया कि आनलाईन उपस्थिति दो दिन में सुनिश्चित किया जाये। डुप्लीकेट मतदाताओं के सम्बन्ध में सुनिश्चित किया जाये कि बी0एल0ओ0 डोर-टू-डोर सत्यापन करेंगें, जो मतदाता सूची में नाम डबल पाया जाता है, उसका विलोपन कर दें तथा ऐसे मतदाता के आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक लिखे, जिससे सही मतदाता की पहचान हो सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से लगे शिक्षक बी0एल0ओ0 के रूप में ड्यूटी लगी है, एफ0एल0एन0 की ट्रेनिंग 29 सितम्बर 2025 के बाद करायी जाये, जिससे पुनरीक्षण का कार्य बाधित न होने पायें। बी0एल0ओ0 द्वारा परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की जो सूची बनायी जाये, उसमें लाल पेन से आनलाईन कर दी जाये, कि इन्ट्री बी0ल0ओ0 द्वारा ई0बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से आनलाईन कर दी गयी है, जिससे डबल इन्ट्री न होने पायें। जिलाधिकारी ने चतावनी दी कि एक सप्ताह के अन्दर 70प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाये अन्यथा की दशा में कार्यवाही कर दी जायेगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, तहसीलदारगण सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।






_______________  Advertisement_______________