दुद्धी । तहसील क्षेत्र दुद्धी के ग्राम मझौली में स्थित राम नगीना ग्रुप ऑफ कॉलेज में डायरेक्टर आनंद प्रकाश सिंह यादव ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
डायरेक्टर आनंद प्रकाश सिंह यादव ने कहा उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अर्थ केवल ध्वजारोहण नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पण का भाव बनाए रखना है।देश के प्रति सच्चा प्रेम ,समाज के हर वर्ग को मदद के भाव को जागृत करना है।बच्चे देश के भविष्य है आपको हमेशा से खुद को देश के प्रति समर्पित रहते हुए वीर गाथाओं को जानना चाहिए और उनकी कहानियों से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। पूर्व प्रधान मोतीलाल गुप्ता, संस्था संरक्षक उपेंद्र यादव, शुभांगी अग्रहरी, विवेकानंद, शशांक, दिलीप, राजकिशोर कनौजिया, प्रियंका, आराधना, मंजू, उर्मिला, सलोनी, शशिकांत यादव, विपिन यादव सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे ।
___________________ Advertisement_______________