दुद्धी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवसदुद्धी सोनभद्र । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों और पुलिस जवानों ने भव्य प्रभात फेरी निकाली। शुक्रवार 15 अगस्त को कस्बा और आसपास के क्षेत्रों में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।सुबह 8 बजे के करीब कंपोजिट विद्यालय, सोनाचंल इंटर कॉलेज समेत कस्बे के विभिन्न विद्यालयों से नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रभात फेरी रैली निकाली गई। बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ते रहे। रैली विद्यालय से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्कूल परिसर पहुंची।
पुलिस जवानों ने भी प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से एंबुलेंस भी प्रभात फेरी में हिस्सा बनी।इसके अलावा पुलिस जवानों की बाइक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने अपनी बाइकों पर तिरंगा झंडा लगाकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसके अलावा मां गायत्री एजुकेशनल एकेडमी, महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल सहित कस्बे के विभिन्न स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन सजाया गया। इन कार्यक्रमों में जवानों की शहादत को याद करते हुए बच्चों में देश प्रेम जागृत करने का काम किया गया।79वें स्वतंत्रता दिवस पर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी निखिल यादव,मुंसिफ कोर्ट में सिविल जज जूनियर डिविजन शिवानी सिंह, दुद्धी बार संघ में प्रेमचंद्र यादव, सिविल बार में प्रभु सिंह कुशवाहा,कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह,सीओ ऑफिस में राजेश कुमार राय ,खंड विकास कार्यालय में राम विशाल चौरसिया,नगरपंचायत परिसर में नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन, सेंट जेवियर स्कूल में प्रबंधक सरोज मिश्रा, दुद्धी पब्लिक स्कूल (डीपीएस) प्रबंधक कृष्ण कुमार, डी एल सी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्रवण कुमार ,प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में डॉ लवकुश प्रजापति ने झंडा फहराया।
इसके अलावा तमाम सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों के अलावा गोंडवाना भवन में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने झंडा फहराया। साथ ही अन्य राजनीतिक भवनों में झंडे फहराए गए।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दुद्धी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अध्यापकों द्वारा बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया।
_________________ Advertisement ________________