SONBHADRA NEWS : दुद्धी में भगवान श्रीकृष्ण की निकली डोला शोभायात्रा, दही हांडी कार्यक्रम में उत्साह

दुद्धी में भगवान श्रीकृष्ण की निकली डोला शोभायात्रा, दही हांडी कार्यक्रम में उत्साह
दुद्धी । दुद्धी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर क़स्बे में स्थापित प्रतिमाओं का डोला शोभायात्रा सोमवार को निकाली गयी । जिसमें नगर व क्षेत्र की करीब एक दर्जन प्रतिमाएं शोभा यात्रा में शामिल रही। शिवाला मन्दिर, संकट मोचन मंदिर के पास हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं ने साउंड के साथ भजन हरिकीर्तन करते हुए अपने अपने ठाकुर जी के झांकियों को लेकर श्रीराम लीला मैदान पहुँचे जहां विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित दही हांडी कार्यक्रम का सैकड़ों लोगो ने लुप्त उठाया। वहाँ से सभी झांकिया सौहार्दपूर्ण तरीके से एक साथ नगर भ्रमण की। सुरक्षा के नजरिए से प्रशासनिक टीम पुलिस बल, राजस्व विभाग की टीम साथ में मुस्तैद रही।







________________ Advertisement _________________