SONBHADRA NEWS : दुद्धी नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 17 अगस्त को होगा भव्य संकीर्तन

दुद्धी नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 17 अगस्त को होगा भव्य संकीर्तन
दुद्धी । स्थानीय कस्बे में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । स्थानीय कस्बे में स्थित मां काली जी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, प्राचीन शिवाला जी मंदिर, श्री विष्णु जी मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर, थाना दुद्धी सहित अन्य जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर, मंदिर परिसर को झालर लाइट आदि से सजा दी गई है जगह जगह श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भी रखी गई । 
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दुद्धी नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर में कल 17 अगस्त रविवार सांध्य 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
मां काली सेवा समिति, दुद्धी के सदस्यों ने बताया कि इस संकीर्तन में ख्याति प्राप्त भजन गायक कृष्ण शर्मा, लोकप्रिय भजन गायिका संजना सांवरिया और गायक संजय सांवरिया उर्फ लट्टू (रेणुकूट) अपनी भक्ति-भाव से ओतप्रोत संगीतमयी प्रस्तुतियों से श्याम नाम का गुणगान करेंगे।
संकीर्तन के दौरान भक्तिमय माहौल में प्रभु के चरणों में संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें उपस्थित श्रद्धालु आध्यात्मिक सुख का अनुभव करेंगे।
मां काली सेवा समिति ने नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों से इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रभु की भक्ति का लाभ लेने की अपील की है।

_________________ Advertisement________________