श्याम अग्रहरि
दुद्धी/ सोनभद्र: तहसील मुख्यालय पर विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त नेतृत्व में शौर्य संचलन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवक और भाजपा नेता शामिल हुए !यात्रा का आरंभ दुद्धी के रामलीला मैदान से काली जी मन्दिर होते हुए श्री संकट मोचन मन्दिर पर समाप्त हुई ! रामभक्तों के भारत माता की जय और जय श्री राम के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
डीजे की धुन पर कार्यकर्ता पीत ध्वज लेकर आगे बढ़ते हुए चल रहे थे जहाँ सैकड़ो की संख्या में रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे के साथ नगर भृमण किया !इस दौरान यात्रा समाप्ति के उपरांत बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा हमें अपने सुन्दर भविष्य के लिए, युवाओं में एकता का भाव विकसित करना चाहिए, गाय और गायत्री का सम्मान भी घर-घर में हो। हमें विधर्मियों की कुचालों से सावधान रहने की जरूरत है, बुरी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए किसी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करना है। सभी लोग एक दूसरे के काम आने चाहिए केवल सनातन धर्म है जो विश्व का कल्याण हो जैसे जयघोष प्रतिदिन प्रत्येक मंदिर में करता है।
सनातन धर्म हर कंकर में शंकर का वास मानता है। विश्व में यदि शांति स्थापना कोई कर सकता है तो केवल सनातन धर्म ही कर सकता है। आज लव जिहाद जैसे मामलों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है।कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला सह संयोजक आलोक जायसवाल गौ रक्षा प्रमुख विकास जौहरी प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल नगर संयोजक मोहित जायसवाल भानु प्रताप सिंह प्रखंड मंत्री अमृत अग्रहरी अनुराग त्रिपाठी भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी जिलामंत्री दिलीप पांडे मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू पूर्व नगर महामंत्री पंकज अग्रहरी बुल्लूभाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल मीडिया प्रभारी रवि सिंह सोशल मीडिया कौशलेंद्र प्रताप सिंह पीयूष कसेरा भाजयुमो मनोज पांडे आमेश सिंह अजय चन्दवंशी वीरेंद्र अग्रहरी प्रियांशु चौधरी अंशुमान रॉय राहुल अग्रहरी सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे !