विश्व हिन्दू परिषद् - बजरंग दल प्रखण्ड दुद्धी के तत्वाधान में 14 अगस्त 2020 को अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न ।

विश्व हिन्दू परिषद् - बजरंग दल प्रखण्ड  दुद्धी के तत्वाधान में 14 अगस्त 2020 को अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न ।

दुद्धी : विश्व हिन्दू परिषद् - बजरंग दल प्रखण्ड - दुद्धी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज दिनाँक 14 अगस्त 2020 को अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पर मनाया गया ।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप दुद्धी के संरक्षक संदीप गुप्ता ने किया , कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला संगठन मंत्री चन्दन जी रहे ।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 1947 को भारत का दुर्भाग्यपूर्ण बंटवारा कोई तात्कालिक घटना नहीं थी यह पूर्व निर्धारित दीर्घकालिक योजना थी 15 अगस्त को जब स्वतंत्रता का सूर्य उदित हुआ था तब हमारे देश का 29% भाग धर्म के आधार पर बांट दिया गया था गुरु नानक देव जी की जन्म स्थली ननकाना साहब , महर्षि पाणिनि की जन्मस्थली , भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरु की समाधि स्थल , भगवान राम के पुत्र लव का लाहौर कुश का कुसूर , हिंगलाज देवी माता के मंदिर सहित 8 शक्तिपीठ हमसे पराए हो गए थे ।
    भारत को पुनः अखण्ड बनाना है इस संकल्प के साथ बजरंग दल के नेतृत्व में आज कार्यक्रम संपन्न हुआ , आज के कार्यक्रम में , सह संयोजक सोनू, आनंद, मोहित, बंटी, सनी , सहसयोजक , छात्रसंघ उपाध्यक्ष राहुल, पीयूष, भोलू, विवेक, अनुराग  के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे .