इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी के 11 बजे दिन दंपति ने निकाला था 49 हजार।
दुद्धी।इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी से लोन की 49 हजार की राशि का आहरण कर घर जा रहे दंपत्ति का बैंक में पहले से ही मौजूद उचक्कों ने रेकी कर घर पहुँचते पहुँचते उड़ा दिया।जिससे समूचे कस्बे के हड़कंप व्यापत है।सूचना पर सक्रिय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है पुलिस बैंक सहित आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 10 निवासी गुलबसा पत्नी जुगनू अपने पति के साथ आज सुबह 11 बजे इलाहाबाद बैंक
शाखा दुद्धी लोन के एवज में रकम की आहरण करने पहुँची थी उसने 49 हजार की रकम आहरण कर किसी काम से वार्ड नं 11 के लिए निकले थे जहां कर्ज की ली हुई राशि को चुकाने के लिए अपने मित्र के घर में घुसे कि वापस आकर देखा तो डिक्की से रुपये गायब पाया।घंटे भर बाद घटना की सूचना पर सीओ संजय कुमार वर्मा ,इंपेक्टर अशोक सिंह ने बैंक पहुँचकर जांच में जुट गए।वहीं सूचना पर पहुँचे जिले से स्वाट टीम के इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, सरोजमा सिंह मौके पर पहुँच कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गए है।क्षेत्र के कुछ लोगों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि इस समय दुद्धी के बैंकों में ग्राहकों से ज्यादा दलालों की सक्रियता ज्यादा है जो बैंक प्रबंधकों के संरक्षण में दिन भर बैंक में आवाजाही करते है।जो प्रतिदिन बैंक में सैकड़ो बार अंदर बाहर करते रहते है।उन्होंने आशंका जताई कि सक्रिय दलालों के इशारों पर ही यह कांड हो गया।उधर पीड़ित दंपत्ति का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़िता ने बताया कि गुड्डू पुत्र याकूब खलीफा से 70 हजार रुपये उधार लिया था जिसे चुकाने आज उसके घर गए थे अंदर उसे बुलाने के लिए घुसे की डिक्की में रखे 49 हजार की राशि गायब पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 10 निवासी गुलबसा पत्नी जुगनू अपने पति के साथ आज सुबह 11 बजे इलाहाबाद बैंक
शाखा दुद्धी लोन के एवज में रकम की आहरण करने पहुँची थी उसने 49 हजार की रकम आहरण कर किसी काम से वार्ड नं 11 के लिए निकले थे जहां कर्ज की ली हुई राशि को चुकाने के लिए अपने मित्र के घर में घुसे कि वापस आकर देखा तो डिक्की से रुपये गायब पाया।घंटे भर बाद घटना की सूचना पर सीओ संजय कुमार वर्मा ,इंपेक्टर अशोक सिंह ने बैंक पहुँचकर जांच में जुट गए।वहीं सूचना पर पहुँचे जिले से स्वाट टीम के इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, सरोजमा सिंह मौके पर पहुँच कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गए है।क्षेत्र के कुछ लोगों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि इस समय दुद्धी के बैंकों में ग्राहकों से ज्यादा दलालों की सक्रियता ज्यादा है जो बैंक प्रबंधकों के संरक्षण में दिन भर बैंक में आवाजाही करते है।जो प्रतिदिन बैंक में सैकड़ो बार अंदर बाहर करते रहते है।उन्होंने आशंका जताई कि सक्रिय दलालों के इशारों पर ही यह कांड हो गया।उधर पीड़ित दंपत्ति का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़िता ने बताया कि गुड्डू पुत्र याकूब खलीफा से 70 हजार रुपये उधार लिया था जिसे चुकाने आज उसके घर गए थे अंदर उसे बुलाने के लिए घुसे की डिक्की में रखे 49 हजार की राशि गायब पाया।
इनसेट :
दुद्धी के बैंकों में है दलालों की भरमार ,आये दिन कराते है कांड।
दुद्धी।स्थानीय कस्बे और क्षेत्र के बैंकों में दलालों के भरमार है जो भोले भाले आदिवासियों को बहला फुसला कर खतौनी लेकर उनका अंगूठा लगवाकर बैंक मैनेजर से मिलकर लोन करा देने का काम बखूबी अंजाम दे रहे है।इन्ही दलालों की सक्रियता के कारण आये दिन छिनैती का कांड होता रहता है,ऐसा चर्चाओ का बाजार गर्म है जो भोले भाले असहाय अनपढ़ लोगों को शिकार बनवा रहे है।