दुद्धी । झारो फीडर पर दो दिन बिजली बाधित रहेगी । 14 और 15 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी । यह जानकारी जेई वीरेंद्र कुमार ने साझा करते हुए बताया कि निर्माणाधीन 132केवी सोननगर - पिपरी लीलो @ म्योरपुर डीसी लाइन के स्ट्रीगिंग कार्य का कार्य प्रगति पर है जिसे पूर्ण किए जाने हेतु 11 केवी झारो फीडर को 14 और 15 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बंद किया जाएगा । जेई ने अपील किया कि जो भी बिजली संबंधित कार्य है वे 9 बजे से पहले और 4 बजे के बाद पूर्ण कर ले।







