- अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु गठित टीमों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाये-जिलाधिकारी
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें।उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु गठित टीम द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये और अवैध परिवहन व खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये, उन्होंने कहा कि बालू, गिट्टी से सम्बन्धित जो पट्टे समाप्त हो गये है और उनका संचालन नहीं हो रहा है, उन पट्टों के संचालन हेतु नया विज्ञापन जारी कर नये पट्टे देने की कार्यवाही की जाये और राजस्व की वसूली प्रतिमाह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, उन्होंने कहा कि खनन पट्टों से सम्बन्धित वन विभाग के पास जो भी पत्रावली लम्बित है, उसका निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित करेंगें, इस दौरान उन्होंने कहा कि खनन विभाग, ए0आर0टी0ओ0 द्वारा ओवर लोडिग करने वाले वाहनों की जॉच प्रभावी ढंग से की जाये। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकरी द्वारा खनन पट्टों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, ज्येष्ठ खान अधिकारी कमल कश्यप सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।







