दुद्धी महाविद्यालय : प्रथम वर्ष में साक्षात्कार करा चुके प्रवेशार्थी 31 जुलाई तक महाविद्यालय में जमा करे शुल्क
(श्याम अग्रहरि, सोनभद्र)
दुद्धी | भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं हेतु आवश्य सूचना जारी की गई है।
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु साक्षात्कार करा चुके प्रवेशार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे महाविद्यालय से चालान प्राप्त कर 31 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से शुल्क जमा कर उसकी प्रति महाविद्यालय में तत्काल जमा कर दे अन्यथा आपका प्रवेश स्वत: ही समाप्त हो जाएगा ।
वही बी०कॉम प्रथम वर्ष तथा बी०एससी प्रथम वर्ष (मैथ) में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र / छात्राएं जो आवेदन फॉर्म नहीं भरे है वे दिनांक 31 जुलाई 2025 तक आवेदन फॉर्म भरकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा ले । उक्त जानकारी दुद्धी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राम सेवक सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।
---------------------------- Advertisement --------------