दुद्धी । दुद्धी नगर स्थित बहुउद्देशी मैरिज हाल दोपहर 12:00 से शाम 5:00 तक क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद जयश्री प्रसाद गुप्त के फाउंडेशन की तरफ से शिक्षा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉ राम जीत यादव मौजूद रहे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रामजीत यादव ने कहा कि गुरु जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिये हैं। गरीब व कमजोर तबके के बच्चों की पढ़ाई धनाभाव के कारण कभी भी प्रभावित नही होने दी।वे हमेशा ऐसे बच्चों के फीस व पठन-पाठन में चढ़-बढ़कर मदद करते रहे।उन्हीं के विचारों जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से फाउंडेशन ने क्षेत्र के होनहार बच्चों को आज सम्मानित करने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ लवकुश प्रजापति, रामपाल जौहरी,राजकुमार मद्धेशिया समेत दर्जनों वक्ताओं ने गुरु जी के संस्मरण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए,उनके स्मृति में फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की।समारोह अध्यक्ष चेयरमैन कमलेश मोहन ने गुरु जी के जीवन वृतांत पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके शिक्षा की कारवां को आगे बढ़ाने के लिए फाउंडेशन की सराहना की। इसके पूर्व क्षेत्र के सभी प्रमुख स्कूल के दर्जनों होनहार बच्चों को एक वृहद कार्यक्रम के तहत सम्मानित व प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी।जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।संचालन अविनाश कुमार ने किया। इस मौके पर फाउंडेशन दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, जीजीआईसी प्रधानाचार्य रितिका श्रीवास्तव डीपीएस कृष्ण कुमार, सोनांचल प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव,संस्थापक इंद्रावती देवी,पदाधिकारी विवेक तिवारी,राकेश कुमार गुप्ता, पीसी गुप्ता, सौरभ कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।