BREAKING: जलमग्न/दुद्धी स्टेट के नाम से दर्ज भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची राजस्व विभाग की टीम

UPDATE NEWS : 5:25PM : जलमग्न/दुद्धी स्टेट के नाम से दर्ज भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची राजस्व विभाग की टीम
दुद्धी : दुद्धी में राजस्व विभाग, नगर पंचायत और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों द्वारा जलमग्न भूमि/ दुद्धी स्टेट के नाम से खाते में दर्ज जमीन पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को हटवाया गया । अतिक्रमणकारियों द्वारा बॉस बल्ली, टीन शेड, और ईंटे रखकर भीट्ठे पर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे हटवाया गया ।
राजस्व निरीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ की दुद्धी में आराजी न० 2275/0.6060 जो जलमग्न/दुद्धी स्टेट के नाम से भूमि है उसपर बगल के काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी दुद्धी ने राजस्व विभाग, नगर पंचायत, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जलमग्न/दुद्धी स्टेट की भूमि को खाली करवाने हेतु निर्देशित किया । गुरुवार चार बजे गठित टीम मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत भी दिया गया कि मौके पर दोबारा अतिक्रमण ना करे अन्यथा कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।इस मौके पर नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, राजस्व निरीक्षक अखिलेश शुक्ला, हल्का लेखपाल विनय कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, लाल बाबू, नगर पंचायत की संयुक्त टीम , पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही ।