मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन हेतु दुद्धी पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
दुद्धी । पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान विशेष रूप से निम्नलिखित उल्लंघनों पर चालान एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई:
• वाहनों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग
• काली फिल्म लगे चार पहिया वाहन
• मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग
• सीट बेल्ट न पहनना
• बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना
• तीन सवारी बैठाना
• बिना नंबर प्लेट अथवा त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट
• स्टंटबाजी करना एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करना
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित करना था, बल्कि आमजन में यातायात नियमों एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करना था। थाना दुद्धी पुलिस द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा, महिला सम्मान तथा कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।