SONBHADRA NEWS : प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता संबंधित दी जानकारी

प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता संबंधित दी जानकारी 
दुद्धी । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिड़र में स्थित ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध से बचाव संबंधित जानकारी जैसे अपने किसी भी जानकारी को या पब्लिक की जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म जैसे सोशल मीडिया पर शेयर न करे, एक ही पासवर्ड को विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट पर प्रयोग न करे, फेक और असुरक्षित वेबसाइट पर विजिट करने से बचे, काम होने के बाद अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को लॉगआउट करे, अपने क्रेडिट डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करे, किसी के साथ अपना ओटीपी शेयर ना करे, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करे, किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करे, अपने निजी व्यक्तिगत तस्वीरें किसी के साथ साझा ना करे, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे, डिजिटल अरेस्ट, बैंक फ्रॉड से बचाव आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किए । 
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1076, 102, 108, 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया साथ ही उपस्थित लोगों में इससे संबंधित पम्पलेट वितरण किए । प्रभारी निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि किसी भी असुविधा अथवा उत्पीड़न की स्थिति में निसंकोच पुलिस से संपर्क कर सकते है । इस दौरान महिला पुलिस सविता देवी, हेड कांस्टेबल महताब अहमद, मंतोष, राजेश सिंह, सीताराम सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।





___________________ Advertisement___________