SONBHADRA NEWS : ग्राम बीड़र में मिशन शक्ति 5.0 एवं साइबर जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी

ग्राम बीड़र में मिशन शक्ति 5.0 एवं साइबर जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी
दुद्धी । शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरुकता के क्रम में ग्राम बीड़र में पुलिस टीम के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जन चौपाल लगाया गया। इस जन चौपाल में सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 ,112,181, 102,108,101,1076 व कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं को उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को बताया गया । साथ ही सामूहिक विवाह ,ग्रामीण आवास, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना, लैंगिक अपराध ,बाल श्रम बाल विवाह, घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान हेड कांस्टेबल महताब अहमद, कांस्टेबल मंतोष कुमार, महिला कांस्टेबल संध्या यादव, नीतू सरोज थाना दुद्धी रहे ।




___________________ Advertisement____________