SONBHADRA NEWS : मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत दुद्धी में 'पिंक बूथ' का भव्य उद्घाटन — महिला सशक्तिकरण की ओर एक सशक्त कदम

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत दुद्धी में 'पिंक बूथ' का भव्य उद्घाटन — महिला सशक्तिकरण की ओर एक सशक्त कदम 
दुद्धी,सोनभद्र । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मिशन शक्ति 5.0' के अंतर्गत थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा दुद्धी में महिलाओं की सुरक्षा, सहायता एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक 'महिला सहायता केंद्र – पिंक बूथ' का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा फीता काटकर पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया एवं उपस्थित जनसमूह को महिला सुरक्षा, जागरूकता और अधिकारों के प्रति प्रेरित करते हुए एक उत्साहवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि “पिंक बूथ नारी शक्ति को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। यह केंद्र महिलाओं को न केवल सहायता देगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।”
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी स्वतंत्र कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष संतु सरोज दुद्धी सहित स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिक, महिलाएं, एवं स्कूलों की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।
पिंक बूथ में महिलाओं के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, साइबर अपराध जैसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करेंगी एवं उचित मार्गदर्शन भी देंगी।
इस अवसर पर छात्राओं व महिलाओं के बीच जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए और उन्हें पुलिस सहायता हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
"मिशन शक्ति 5.0" के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं को एक सुरक्षित व सशक्त वातावरण प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है, और दुद्धी में पिंक बूथ की स्थापना इसी कड़ी का सशक्त उदाहरण है।

_________________ Advertisement______________