SONBHADRA NEWS : बभनी में क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने "मिशन शक्ति" के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित किया

बभनी में क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने "मिशन शक्ति" के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित किया 
बभनी, सोनभद्र । रविवार को मिशन शक्ति केंद्र, थाना बभनी में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय द्वारा की गई, जिसमें मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी सहित महिला आरक्षीगण एवं अन्य संबद्ध कर्मियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान सीओ दुद्धी द्वारा मिशन शक्ति अभियान की वर्तमान प्रगति, जनपद में महिला सुरक्षा की स्थिति तथा महिला संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक महिला आरक्षी महिला हेल्प डेस्क पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से सुना जाए और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मिशन शक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु नियमित अभियान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाए। 
सीओ दुद्धी द्वारा यह भी कहा गया कि मिशन शक्ति सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का संकल्प है। पुलिस विभाग का प्रत्येक सदस्य, विशेषकर महिला पुलिसकर्मी, इस अभियान के केंद्रबिंदु हैं, जिन्हें जन-जन तक इसका संदेश पहुँचाना है। बैठक के अंत में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी कार्ययोजना पर सुझाव लिए गए।






_________________ Advertisement____________