SONBHADRA NEWS : कचहरी गेट पर दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कचहरी गेट पर दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
दुद्धी,सोनभद्र : दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है दुद्धी जिला बनने के सभी मानक को पूरा कर रहा है और सरकार को भारी मात्रा में रेवेन्यू दुद्धी से मिलता है फिर भी दुद्धी को जिला नही बनाया गया । इस दौरान प्रेमचंद यादव, प्रभु सिंह, विष्णु कांत तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, राकेश श्रीवास्तव, आशीष कुमार जायसवाल, गोविंद कुमार अग्रहरि, शन्नो रानी , राकेश कुमार अग्रहरि, आदर्श जायसवाल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।



___________________ Advertisement___________