SONBHADRA NEWS : लेखपालों की बैठक 2 बजे से : लाल बाबू सरोज

लेखपालों की बैठक 2 बजे से : लाल बाबू सरोज
दुद्धी । दुद्धी तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा दुद्धी के लेखपालों की बैठक आज होगी । 
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा दुद्धी के तहसील मंत्री लाल बाबू सरोज ने बताया कि लेखपाल संघ का मासिक बैठक आज मंगलवार को 2 बजे तहसील सभागार में होना है जिसमें तहसील क्षेत्र दुद्धी के लेखपालों को इस बैठक में प्रतिभाग करना अनिवार्य है । तहसील मंत्री ने कहा कि सभी लेखपालबंधु समय से बैठक में प्रतिभाग करे ।


___________________ Advertisement ___________