SONBHADRA NEWS : क्रिटिकल गैप योजनान्तर्गत निर्मित शकुन्त पार्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

क्रिटिकल गैप योजनान्तर्गत निर्मित शकुन्त पार्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने विकास भवन के सामने पहाड़ी पर क्रिटिकल गैप योजनान्तर्गत निर्मित शकुन्त पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किये । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, परियोजना निदेशक डूडा सुधांशु शेखर शर्मा उपस्थित रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस पार्क से पंचमुखी महादेव मंदिर, मंगलेश्वर महादेव मंदिर, विजयगढ़ दुर्ग का विहंगम दृष्य दिखायी देता है, पार्क में योगाभ्यास, बैटमिंटन ट्रैप के केनोपी (हाॅट), लोगों को बैठने हेतु बेंच बनाया गया है, इस स्थल से क्षेत्र के आस-पास का विहंगम दृष्य को देख सकते हैं।
--------------------------- Advertisement ------------------