बताया जाता है कि अक्टूबर माह में धूमा निवासी नीरज कुमार पाल पुत्र शंभू पाल निवासी धूमा, थाना विंढमगंज अक्टूबर 2023 में अपने घर से कमाने सऊदी अरब के रियाद शहर गया था कि रियाद के एक कम्पनी में क्रेन चलाते वक़्त 6 नवंबर 2023 को हादसा हो गया, जिससे क्रेन अपरेटर नीरज की मृत्यु हो गई।परन्तु विदेश में मौत की औपचारिकता पूरी करने में काफ़ी देर हो गई तथा औपचारिकता पूरी होने के बाद भी शव भेजनें में काफ़ी देर हो रही थी। मृतक नीरज की पत्नी शिम्भा देवी ने 28 नवंबर को सऊदी अरब स्थित भारतीय दुतावास को प्रार्थना भेजकर शव को घर भेजवाने की गुहार लगाती है। भारतीय दुतावास के हस्तक्षेप के बाद मृत्यु के 30 वें दिन युवक का शव विंढमगंज क्षेत्र के धूमा गाँव पहुँचता है। मृतक का शव गाँव पहुंचते ही गाँव में मातम छा जाता है और देर शाम अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाती है।