दुद्धी : "वार्तालाप" में ग्रामीण पत्रकारों की वर्तमान स्थिति व मजबूती को लेकर हुई परिचर्चा

श्याम अग्रहरि

वार्तालाप" में ग्रामीण पत्रकारों की वर्तमान स्थिति व मजबूती को लेकर हुई परिचर्चा

दुद्धी/ सोनभद्र| पत्र सूचना कार्यालय सूचना एवमं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से " वार्तालाप " ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन स्थानीय डीआर पैलेस हाल में किया गया|कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि डॉ बाला लखेन्द्र पत्रकारिता एवमं जनसंचार विभाग बीएचयू के प्रोफेसर व वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी , पत्रकार सुनील तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया|इस दौरान ग्रामीण पत्रकारो  के समक्ष चुनौतियां व इसके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी वहीं पत्रकारों के सुरक्षा पर सरकार की उदासीन रवैये के खिलाफ चिंता भी व्यक्त की गयी| इसके अलावा पत्रकारों से उनके पत्रकारिता के दौरान आने वाली विभिन्न समस्यायों को लेकर परिचर्चा भी की गयी|अंत में दुद्धी ,म्योरपुर ,विंढमगंज ,महुली ,बभनी ,कोन से आये पत्रकारों को मोमेंटो भी अतिथियों  द्वारा भेंट की गई|इससे पूर्व  मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के जमाने मे पत्रकारिता चुनौती भरा कार्य है पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है कहा कि अगर आप सक्रिय व स्वतंत्र है तो प्रशासन को अच्छा करने में बेहतर योगदान देते है|अगर आप पक्षपात पूर्ण हो गए तो आप मूल उद्देश्यों से दूर भाग रहे हैं | पत्रकारिता लोकतंत्र का अहम अंग है ,पत्रकारिता से समाज से जुड़ी समस्यायों को दूर किया जा सकता लेकिन आपका स्वतंत्र होना बेहद जरूरी है | उन्होंने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी व महिला पत्रकार की जरूरत है जो गांव की महिलाओं की समस्यायों को भी शासन प्रशासन के समक्ष उजागर कर सके|बीएचयू से आये प्रोफेसर डॉ बाला लखेन्द्र ने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष भाव से करे और अपने कलम की लेखनी से कभी पीछे ना हटे ,समाचार के फॉलो- अप आप निरंतर देते रहे जब तक समस्या का समाधान ना हो जाये, पत्रकारों को जोखिम भरे रिपोर्टिंग पर जाने से पूर्व उसकी सूचना पुलिस को देकर जाने की नसीहत दी जिससे उनकी सुरक्षा  तय हो सके| कहा कि जब आप पारदर्शिता के साथ स्वतंत्र पत्रकारिता करते है तब आप समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे|वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने भी समाज में ग्रामीण पत्रकारों की स्थिति पर चर्चा की और मजबूती पर जोर दिया इसके अलावा डीएफओ मनमोहन मिश्रा ,बीडीओ सुनील कुमार सिंह, डॉ शाह आलम अंसारी ने अपने अपने विभाग में संचालित सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला| प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आस्वस्त किया कि वे उनकी सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित है |कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी व शमीम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया|इस मौके पर एमसीओ प्रशांत कक्कड़ ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ,नपा अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे|