दुद्धी के अधिवक्ताओं ने मनाया अधिवक्ता दिवस ।

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई ।        

सराहनीय कार्य के लिए अधिवक्ता दीपिका चन्द्रवंशी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
                                                                           (दुद्धी सोनभद्र) मुंसिफ कोर्ट परिसर में अधिवक्ता दिवस के शुभ अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में दुद्धी बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट ने कहा कि आपसी समन्वय के बीच बेहतर तालमेल से न्यायिक कार्यों का संपादन किया जाएं और सीनियर और जूनियर के बीच सद्भाव पूर्वक कार्य करने का संकल्प युवा अधिवक्ता लें ,दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव व प्रेमचंद्र यादव एडवोकेट ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष रहें पेशे से अधिवक्ता होने के कारण 3 दिसंबर को जन्मोत्सव को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है l शासकीय अधिवक्ता दिनेश कुमार अग्रहरी एडवोकेट ने अधिवक्ता दिवस पर सभी अधिवक्ता गण को शुभकामनाएं ज्ञापित की और उज्जवल भविष्य की कामना किया l पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता उच्च आदर्श मार्ग को अपनाएं और जूनियर अधिवक्ताओं का मार्ग प्रशस्त करें l सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का आचरण,कार्य एवं व्यवहार देश को आदर्श स्वरूप प्रदान करता है l शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की l पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता न्याय प्रदान करने की मजबूत और सशक्त कड़ी है इसकी गरिमा हर हाल में बनाए रखना होगा l हमारा आचरण और व्यवहार अनुकरणीय होना चाहिए l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामपाल जौहरी एडवोकेट ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन से अध्यापन द्वारा अधिवक्ता वादकारियों को न्याय प्रदान कराकर प्रति स्पर्धा के युग में बेहतर भविष्य संवार सकते हैं l अधिवक्ता दिवस की सभी को शुभकामना अध्यक्ष नें ज्ञापित किया l इस अवसर पर दीपिका चन्द्रवंशी एडवोकेट को सराहनी कार्य के लिए अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सम्मानित किया l कार्यक्रम का संचालन दुद्धी बार एसोशिएशन के सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित एवं धूप जलाकर किया गया l इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,हरनाम सिंह एडवोकेट, कृष्ण देव अग्रहरि एडवोकेट, संतोष कुमार जायसवाल एडवोकेट, उमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार आजाद, आशीष कुमार जायसवाल, सहित दर्जनों अधिवक्तागण मौजूद रहे l