सबका साथ सबके विकास के तर्ज पर हो रहा जनजातियों का भी उत्थान : संजीव गोंड

सबका साथ सबके विकास के तर्ज पर हो रहा जनजातियों का भी उत्थान : संजीव गोंड 

- विकसित भारत संकल्प यात्रा , जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन 

श्याम अग्रहरि

दुद्धी,सोनभद्र : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कम्पोजिट विद्यालय मलदेवा पर शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोंड व विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने माँ सरवस्ती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया ।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोंड ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संकल्प यात्रा जनजातियों के पूर्वज बिरसा मुंडा के जन्मस्थली झारखण्ड के खूंटी गांव से 15 नवम्बर से शुरू किया गया है ,बीजेपी की सरकार जनजातियों के हित मे अनेकों योजना चला रही है | गैर सरकारों में आदिवासियों की उपेक्षा की गयी उन्होंने गांव में रहने वाले जनजातियों के उत्थान का नही सोचा । हमारी सरकार अनेकों योजनाओं से आदिवासियों का उत्थान किया अब उन योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चला रही है जो गांव गांव में जन जागरूकता फैला रही है | हमारी सरकार बिना भेद भाव बिना जातिवाद को लेकर सबका साथ सबके विकास के तर्ज पर काम कर रही है । 
विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है 2047 तक भारत विकसित हो, मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ भी सरकार की योजनाओं को जनता को पहुँचाने के लिए गांव गांव जनजातीय गौरव दिवस मना रही है ,सरकार सभी के हित में अनेकों योजना चला रही है | 
दुद्धी ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा कि सरकार की ढेरों योजनाएं जन हित मे चलाई जा रही है ,जो सर्वविदित है, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हमारा भारत विकासशील से विकसित होने लगा है जो जल्द ही सम्पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा | 
जिला कार्यसमिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि 2014 में केंद्र में जिस सरकार को आपने चुना वह आम आदमी के समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है|हमारे प्रधान सेवक ने किसानों की आय दुगुनी करने का संकल्प लेकर लिया था जिसे पूरा किया । महिलाओं की सुरक्षा की भी गारंटी मोदी सरकार ने ही दी है मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने बबलू ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे विस्तार से बताया । नोडल एबीएएसए महेंद्र मौर्या ने संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जब सभी लोग योगदान देंगे तो हमारा भारत जल्द ही विकसित हो जाएगा । अंत में ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई , उसके बाद निपुण लक्ष्य पूरा किया 12 बच्चों को प्रमाणपत्र भी मुख्य अतिथि के हाथों सौंपा गया। इसके बाद अतिथियों ने महिलाओं की गोद भराई व नवजातों का अन्नप्राशन का रश्म भी पूरा किया । इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए । इस मौके पर म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ,जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू,महामंत्री मनीष जायसवाल ,रामशंकर गोंड , फौजदार सिंह परस्ते ,बबई सिंह मरकाम ,मीरा सिंह ,एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा , सीडीपीओ रामचंदर ,सचिव राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे। संचालन सुमित सोनी ने किया । अंत मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का आभार जताया|