दुद्धी में मुर्गा, मछली व मीट व्यवसायियों को नगर पंचायत प्रसाशन ने थमाया नोटिस

श्याम अग्रहरि

दुद्धी,सोनभद्र : नगर पंचायत प्रशासन ने शनिवार को नगर के सीमा में सार्वजनिक पटरियों पर मीट ,मुर्गा व मछली व्यवसायियों को नोटिस थमाया । दिए नोटिस में अवगत कराया कि नगर पंचायत दुद्धी के घने बस्ती में आप सभी व्यवसायियों के द्वारा मीट ,मुर्गा व मछली की बिक्री की जा रही है जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है नोटिस प्राप्ती के तीन दिवस के भीतर सार्वजनिक मार्गों से अपनी दुकानों को हटा लें नहीं तो नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी जिसके उत्तरदायी व्यवसायी खुद होंगे