दुद्धी,सोनभद्र : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड न० 11 में एच एच आर के समीप लगे सोलर स्ट्रीट लाइट पोल पर लगे बैटरी को चोरी करने के फिराक में बीती रात को चोर सीढ़ी लगा कर चोरी करने के लिए पोल पर चढ़ गया पोल नीचे से जर्जर अवस्था में था जिससे चोर का वजन झेल नही पाया और पोल सहित चोर नीचे धड़ाम से गिर गया । जिससे सोलर पैनल सहित सोलर बैटरी क्षतिग्रस्त हुआ है। धड़ाम की आवाज सुन आस पास के लोग घर से बाहर निकले तो पता चला कोई चोरी करने के लिए चढ़ा था पोल टूट कर नीचे गिर गई और चोर कोहरा का फायदा उठा लंगड़ाते हुए भाग निकला । चोर चोरी करने में नाकाम रहा । आस पास के लोगो का कहना है की चोर पास में ही बांस के फेके सीढ़ी का इस्तमाल कर रहा था अगर आस पास के लगे सीसी टीवी कैमरे के जांच की जाए तो चोर पकड़ा जा सकता है