दुद्धी,सोनभद्र : तहसील परिसर दुद्धी में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री रासलीला आयोजन समिति के द्वारा श्री रासलीला मंचन का आयोजन 27 दिसंबर से किया जायेगा । आयोजन समिति के महामंत्री आलोक अग्रहरि ने बताया की कस्बा दुद्धी के तहसील परिसर में आयोजित परंपरागत सामाजिक एवं धार्मिक उत्थान हेतु प्रथम दिन श्री योगेश्वर श्री राधाकृष्ण जी की शोभायात्रा नगर दर्शन 27 दिसंबर 2023 समय अपराहन 2 बजे किया जाना है यह श्री रासलीला मंचन कार्यक्रम 27 दिसंबर 2023 से 6 जनवरी 2024 समय शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक व सुबह 6 बजे से 08:30 होना सुनिश्चित किया गया है आयोजन समिति के ओर से सभी लीलाप्रेमियों, बंधुओं माताएं बहनों से आग्रह किया गया है की शोभायात्रा व मंचन में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाएं ।