दुद्धी की बेटियों ने बिहार राज्य में परचम लहराया

श्याम अग्रहरि

दुद्धी की बेटियों ने बिहार राज्य में लहराया परचम 


दुद्धी, सोनभद्र - बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में दुद्धी के पांच बेटियों का चयन होने पर परिवार जन सहित लोगो में हर्ष व्याप्त है 
दुद्धी कस्बे से ज्योति अग्रहरी पुत्री ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रहरी , श्वेता पाण्डेय पुत्री कृष्ण मुरारी पाण्डेय , प्रिया रानी पुत्री सुरेश कुमार , रजनी पाण्डेय पुत्री कुलभूषण पाण्डेय , पल्लवी श्यामा पुत्री अजय कुमार श्यामा का चयन हो जाने से परिवार में हर्ष है | स्थानीय क़स्बा में आज जॉइनिंग लेटर मिलते ही परिजनों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी। ,परिवारजन संग शुभचिंतक फुले नही समा रहे| सभी बेटियों का स्नातक तक की पढ़ाई दुद्धी से ही हुई ।
फिर सभी ने बीटीसी / डीएलएड अपने अपने प्रशिक्षण संस्थान से कर डीएलएड की डिग्री हासिल की ,इसके बाद सीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार में आयी "बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा" के लिए आवेदन डाला था ,जिसमें इन सभी बेटियों का चयन कर लिया गया | सभी बेटियों ने सेलफोन पर बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता पिता व भाइयों-बहनों, सहपाठी को देती है |