दुद्धी में हर्षोल्लास के साथ मना गुरुनानक जयंती


श्याम अग्रहरि
दुद्धी में हर्षोल्लास के साथ मना गुरुनानक जयंती 
दुद्धी,सोनभद्र : स्थानीय कस्बे के शिवाला मन्दिर परिसर गुरुद्वारा में सोमवार को गुरुनानक जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ धूम धाम से मनाया गया । गुरूद्वारे में भजन कीर्तन व पाठ किया गया शाम को पूजा पाठ के बाद कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया । गुरुद्वारे को विद्युत झालरों से काफी आकर्षण ढंग से साजया गया था । इस मौके पर अक्षैबरनाथ, कन्हैया लाल अग्रहरि, अजीत सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, नंदलाल अग्रहरि, रामेश्वर रॉय, भोला नाथ आढ़ती,आलोक अग्रहरि, अनिल कुमार, अविनाश वाह वाह, प्रशांत सिंह, गोविंद अग्रहरि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।