श्याम अग्रहरि
दुद्धी,सोनभद्र - स्थानीय मराठा शिवाजी तालाब शाम होते ही 5100 दीपों की रोशनी से जगमगा उठा ,सुनहरी रोशनी में छठ की घाट की जगमग व अद्भुत छटा देखने श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी अवसर था देव दीपावली पर्व का ।
इससे पूर्व परम्परागत तरीके से नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व पुलिस उपाधीक्षक ने पूजा पाठ कराया।राजस्व विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी अपनी सहभागिता से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में अपने अपने योगदान दिए। उधर संकट मोचन मंदिर प्रांगण में विहिप के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर दीप जलाए गए और देव दीपावली मनाया गया ,क़स्बे के मां काली मंदिर ,शिवाला मंदिर , प्राचीन हनुमान मंदिर , पंचदेव मंदिर ,शनिदेव मंदिर ,शिवाजी तालाब स्थित शिव मंदिर आदि मंदिरों में श्रद्धालुओ ने दीप जलाकर देव दीपावली मनाया | देव दीपावली को तालाब तक जाने के लिए समुचित पथ प्रकाश की भी व्यवस्था की गई थी , वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किये गए थे । इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामसमुख,कन्हैयालाल अग्रहरि,देवेश मोहन सुरेंद्र गुप्ता कमल कुमार कानू रामपाल जौहरी कुलभूषण पाण्डेय के आलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण कनौजिया लेखपाल ,मुकेश गुप्ता के साथ तहसील के अन्य राजस्वकर्मी व कर्मचारी मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन अविनाश वाह वाह ने किया।







