(दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी तहसील तिराहे पर आज लगभग 1:30 बजे विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सहित विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने शाहरुख खान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका, पठान मूवी में अभिनेत्री के भगवा वस्त्र पर अश्लीलता एवं भगवा के अपमान में आक्रोशित होकर जुलूस निकाल कस्बे में जमकर नारेबाजी कर भ्रमण करते हुए तहसील तिराहे पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी बंद करो ,शाहरुख खान मुर्दाबाद, भगवा का अपमान नहीं सहेंगे आदि नारे लगाए । वही विहिप के नगर अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज हम सब विहिप एवं बजरंग दल सहित हिन्दू संगठन के लोगों ने पठान मूवी में भगवा के अपमान को लेकर विरोध जुलूस निकाला है। और शाहरुख खान अभिनेता का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया यदि भगवा को देश का कोई भी व्यक्ति अपमानित करेगा हम सब उसका पुरजोर विरोध करेंगे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई भगवा का अपमान करें और उसे देश में रहने का अधिकार नहीं है ।हिंदू संगठनों को शाहरुख खान अभिनेता के द्वारा पठान मूवी में किए गए आपत्ती जनक हरकत को लेकर पूरे देश में विरोध चल रहा है इसी क्रम में आज दुद्धी में भी हम सभी ने पठान मूवी के हीरो शाहरुख खान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया है। इस मौके परप्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, बजरंग दल प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल, मोहित जायसवाल नगर संयोजक, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र अग्रहरी, आमेश सिंह, अजय चंद्रवंशी, पीयूष कसेरा, अमृत अग्रहरि, ऋषभ मिश्रा, सहित भाजपा कार्यकर्ता व हिन्दू संगठन के लोग मौजूद रहे।।