विद्युत विभाग द्वारा किया गया कैम्प का आयोजन।।
आसन क़िस्त योजना तहत दर्जन भर उपभोक्ता ने कराया रजिस्ट्रेशन।
अमवार-अमवार बाजार में विद्युत कैम्प के दौरान 5 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन विक्षेदन किया गया ,वही 55-60 हजार की वसूली की गई।आसान क़िस्त योजना के तहत दर्जनभर उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।तथा एक बड़े उपभोक्ता को नोटिस भी दिया गया ।इस मौके पर अपर अभियंता शैलेश प्रजापति ,एसएसओ राघवेंद्र तिवारी,लाइनमैंनभोला कुशवाहा,आलेराजा,मीटर रीडर अनुज कुमार , सुरेंद्र कुमार, पंकज , वीरेंद्र गुप्ता, व मुमताज आदि उपस्थित रहे।