विंढमगंज। थाना क्षेत्र के सलैयाडीह में आज अलसुबह कंटेनर ट्रक और एक मुर्गी वाहन( पिकअप ) में जोर जोरदार टक्कर हो गयी।जिससे जोरदार आवाज के साथ पिकअप के परखच्चे उड़ गए वहीं पिकअप चालक समेत सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।किसी तरह से दोनों घायलों को पिकअप से निकाल कर दुद्धी अस्पताल इलाज हेतु भेजा।