सोनभद्र। महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रयागराज के द्वारा सामान्य भविष्य निधि खाता धारकों को सुगमता पूर्वक भुगतान किये जाने के उद्देश्य से आज सर्किट हाउस चुर्क सोनभद्र में वरिष्ठ उप महालेखाकार अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में कोषागार निरीक्षण, कार्यशाला एवं सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उप महालेखाकार अभिषेक कुमार ने कार्यशाला के दौरान बताया कि जीपीएफ भुगतान की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं, जिसको आहरण वितरण अधिकारी द्वारा समय-समय पर चेक किया सकता है। जीपीएफ भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समयबद्ध भी हो गई है तथा इसका लाभ भी कार्मिकों को सेवानिवृत्त होने पर प्राप्त होगा। जीपीएफ अदालत के दौरान कार्मिकों के जीपीएफ मिसिंग, जीपीएफ भुगतान सम्बन्धी सभी लम्बित मामले, एनपीएस से जीपीएफ में स्थानान्तरित कार्मिकों से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण, जीपीएफ सम्बन्धी शिकायते एवं अन्य संवेदनशील मुद्दे इत्यादि प्रकरणों पर समीक्षा की गई। इसके साथ-साथ जीपीएफ भुगतान के दौरान आने वाली अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। जीपीएफ अदालत में मुख्य वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र सहित महालेखाकार प्रयागराज के वरिष्ठ लेखाधिकारी वरूण कुमार यादव, राजदीप मिश्रा, लेखाकार इसरार अहमद, रामवृक्ष, ललित कुमार दूबे व जनपद के विभागों के आहरण वितरण अधिकारी, लेखाकार आदि उपस्थित रहे।