SONBHADRA NEWS : घास काट रही महिला को सर्प ने काटा

घास काट रही महिला को सर्प ने काटा
दुद्धी (सोनभद्र)।कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में सोमवार की सुबह खेत में घास काट रहीं 55 वर्षीय महिला को विषैले रसेल वाइपर सर्प ने काट लिया। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे बरत देवी 55 पत्नी कैलाश नाथ निवासी जाबर, खेत में घास काट रही थीं। इसी दौरान अचानक रसेल वाइपर सांप ने उनके बाएं पैर में काट लिया।
परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए बरत देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। विशेषज्ञों का कहना है कि सांप के काटने के मामले में झाड़-फूंक या देसी इलाज में समय न गंवाकर सीधे अस्पताल जाना चाहिए, क्योंकि इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है।



_______________ Advertisement_____________