SONBHADRA NEWS : तहसील सभागार दुद्धी में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सोनभद्र की त्रैमासिक बैठक कल

तहसील सभागार दुद्धी में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सोनभद्र की त्रैमासिक बैठक कल
दुद्धी। स्थानीय तहसील सभागार में 4 सितंबर दिन गुरुवार समय 11 बजे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सोनभद्र के त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा । शाखा दुद्धी के तहसील मंत्री लाल बाबू सरोज ने बताया कि इस बैठक में तहसील दुद्धी एवं जिले के समस्त तहसीलों के लेखपाल बंधु एवं जिला कार्यकारणी के सभी सदस्य इस बैठक में प्रतिभाग करेंगे । इसी संबंध में तहसील सभागार में बैठक संपन्न कराने हेतु दुद्धी तहसीलदार अंजनी गुप्ता को ज्ञापन देकर अनुमति प्राप्त किया । इस बैठक में मुख्य रूप से लेखपालों के समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी । ज्ञापन देने के दौरान लेखपाल रमेश मिश्रा, लाल बाबू सरोज, महेंद्र यादव, मनोज कनौजिया, संतोष यादव रहे ।





_________________ Advertisement_______________