दुद्धी । स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सोनभद्र के समस्त तहसीलों के लेखपालों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें तहसील दुद्धी, राबर्ट्सगंज, ओबरा, घोरावल के लेखपालों ने इस बैठक में प्रतिभाग किया । बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह ने किया । बैठक में मुख्य रूप से लेखपालों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई ।साथ ही जिले के समस्त तहसीलों के लेखपालों ने अपनी अपनी बातों को और समस्याओं को इस बैठक में रखा । इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह, जिलामंत्री अमित कुमार शुक्ल, गोपेन्द्र, संजय सिंह, कुलदीप सिंह, साजिद खान, प्रवीण कुमार, उत्कर्ष, विनय कुमार गुप्ता, लाल बाबू सरोज, विमलेश श्रीवास्तव, प्रभात पटेल, अश्वनी कुमार, रमेश मिश्रा, संतोष यादव, संतोष सिंह, वेद प्रकाश नागर, मकबूल अहमद, महेंद्र यादव, विशाल वर्मा, वर्षा वर्मा, अनिता, रीता, सावित्री, राधा गुप्ता, सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे ।