- विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराये गये पुस्तक, ड्रेस, जूता, मोजा के सम्बन्ध में लिये जानकारी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने मंगलवार को विकास खण्ड घोरावल के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय लाली का औचक निरीक्षण किये । निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किये, मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक व चार शिक्षा मित्र उपस्थित मिलें, विद्यालय में कुल 59 बच्चें पंजीकृत थे, उसमें से 42 बच्चे मौके पर उपस्थित मिलें। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से सीधा संवाद कर विद्यालय द्वारा उन्हें उपलब्ध कराये गये पुस्तक के सम्बन्ध में जानकारी लिये और उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा पुस्तक प्राप्त करने से वंचित न रहें, सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पुस्तक उपलब्ध करायी जाये और विद्यालय में बच्चों का प्रवेश प्राथमिकता पर किया जाये कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहें। इस दौरान उन्होंने बच्चों से 2 व 3 का पहाड़ा सुना और विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न भी बच्चो से पूछें, जिसका उत्तर बच्चों द्वारा दिया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने पानी की समस्या के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पीने की पानी की व्यवस्था हेतु शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी और विद्यालय का जो भवन जर्जर है, उसे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नया भवन बनाने हेतु प्रस्ताव की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने मुक्खाफाल का भी भ्रमण किये और वहां के प्राकृतिक सौन्दर्य को देखें, इस दौरान इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।