बीजपुर पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में गँवाए गए ₹5,000/- की धनराशि पीड़ित को उसके मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस दिलाई
सोनभद्र । आवेदक संजय कुमार पुत्र राजबली गुप्ता के साथ अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा ₹5,000/- की ठगी की गई थी। इस संबंध में आवेदक द्वारा राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में, थाना बीजपुर की साइबर टीम ने NCRP पोर्टल पर शिकायत का अवलोकन कर फ्रॉड खाते को होल्ड कराया। तत्पश्चात NCRP पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य संकलित कर संबन्धित बैंक शाखा से निरंतर संपर्क एवं ईमेल पत्राचार किया गया। जिसके फलस्वरूप आवेदक की फ्रॉड हुई राशि ₹5,000/- दिनांक 20.08.2025 को उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई। आवेदक ने थाना बीजपुर की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
धनराशि वापस कराने वाली टीमः-
01. प्र0नि0 अखिलेश कुमार मिश्र थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र।
02. का0मु0 कमल यादव थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र।