श्याम अग्रहरि
दुद्धी,सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश का परिणाम घोषित होते ही दुद्धी राजकीय इंटर कालेज की छात्राएं अपना परिणाम देख ख़ुशी से उछल पड़ी वहीं राजकीय इंटर कालेज दुद्धी में अध्यनरत छात्रों ने भी विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाकर फुले नहीं समाए, लेकिन एक बार फिर इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों का दबदबा कायम रहा। राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्यनरत अनिशा राज ने मैथमेटिक्स विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट में 91.4% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया वहीँ मुस्कान ने मैथमेटिक्स विज्ञान वर्ग से 90.6 % अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही । वहीं रेहाना खातून ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 88% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही । वर्तिका ने बायोलॉजी विज्ञान वर्ग से 85.5 % अंक पाकर चौथे स्थान पर रही । वहीं राजकीय इंटर कालेज दुद्धी में अध्यनरत छात्र प्रियांशु ने इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स विज्ञान वर्ग में 89.2 % अंक लाकर विद्यालय टॉप किया वहीं नीतीश कुमार ने हाईस्कूल में 91.83 % अंक लेकर विद्यालय टॉप किया ।
सोनांचल विद्यालय में हाईस्कूल में सजल इंटर में खुशबू ने किया टॉप
दुद्धी,सोनभद्र : क़स्बा स्थित सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज के होनहारों ने इस बार भी प्रतिभा दिखाया । विद्यालय में हाईस्कूल के छात्र सजल ने 87% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया सजल को 600 में 522 अंक मिले, वहीं शीबू ने 84 % अंक हासिल कर द्वितीय स्थान व आशीष कुमार ने 83.67 % प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे । इंटरमीडिएट में खुशबू ने 87.8% प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉप किया खुशबू को 500 में 439 अंक मिले , रुपाली ने 86.2 % अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रही । प्रतिभा सिंह ने 85.8 % अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कॉलेज के प्रबंधक आरपी श्रीवास्तव ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्रों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।