दुद्धी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के निधन पर भाजपाइयों ने जताया शोक

दुद्धी/ सोनभद्र| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ 100 वर्षीय हीराबेन का शुक्रवार की भोर में निधन हो गया, जिसकी सुनते ही भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गयी |सुबह 10 बजे संकट मोचन मंदिर प्रांगण में माँ हीराबेन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपाइयों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति की कामना की|
जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का देहावसान हो गया जिससे समूचा देश शोकाकुल है ऐसे में मैं उस वीर सपूत को जन्म देने वाली माँ को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ,नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि माँ हीराबेन के निधन से हम सब दुखी है उन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिन्होंने देश को विश्व पटल पर पहचान दिलायी|
क्रय विक्रय अध्यक्ष रामेश्वर राय ने भी हीराबेन के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और मृत आत्मा के शांति की कामना की| इस मौके पर विपिन बिहारी , संदीप गुप्ता ,जोधन सिंह ,दिनेश आढ़ती , मिथिलेश कुमार , धीरज जायसवाल ,अभय जायसवाल ,श्रवण कुमार ,ओमकार ,अभय जायसवाल ,सोनू जायसवाल, मोहित जायसवाल के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे|