दुद्धी : ठण्ड तेज होने पर अलाव व्यवस्था चरमराई- सुरेन्द्र अग्रहरि

श्याम अग्रहरि
●प्रशासक की नियुक्ति होते ही नगर से गायब हुई अलाव की व्यवस्था।।

●ठण्ड तेज होने पर अलाव व्यवस्था चरमराई- सुरेन्द्र अग्रहरि

दुद्धी/सोनभद्र– नगर पंचायत दुद्धी में ठण्ड बढ़ते ही अलाव की व्यवस्था चरमरा गई है। जहाँ पहले चुनावी सरगर्मी थी, उस समय अलाव की व्यवस्था हो रही थी लेकिन ठण्ड बढ़ते ही और चुनावी सरगर्मी ठंडा होते ही अलाव की व्यवस्था नदारद या यूं कहें चरमरा सी गई हैं। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में बंध्याकरण का काम चल रहा है फिर भी एक छोटी लकड़ी ही दिखी । म्योरपुर तिराहे के पास स्थित सामुदायिक शौचालय के पास अलाव नही दिखा। रैन बसेरा के पास कोई भी अलाव नही दिखा। इसी प्रकार नगर के कई चौराहों पर अलाव नदारद रहे ।
भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केवल निष्क्रियता का परिणाम है कि दुद्धी नगर पंचायत में अलाव नही जल रहे है। अधिकारी केवल अपना कमीशन खोरी में लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि यदि कल से दुद्धी नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो शाम 6 बजे तहसील तिराहे पर धरने पर बैठूंगा |