जंगलों से काटी गई अवैध जलावनी को परिवहन करते ट्रैक्टर को वन विभाग ने दबोचा

विंढमगंज| विंढमगंज वन क्षेत्र में अवैध रूप से
से लकड़ी के परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को रेंजर के निर्देशन में वन विभाग की टीम द्वारा रविवार के रात को जंगल में जाकर दबोच लिया ,मामले में वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर सहित लकड़ी को जब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धरनवा के जंगल में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में विभिन्न प्रकार के जलावनी लकड़ी काटकर ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर रहे हैं सूचना पाकर तत्काल विंढमगंज रेंजर मो0 इमरान खान ने वाहन को पकड़ने के निर्देश जारी किए, वन दरोगा सर्वेश सिंह , सूबेदार ,भार्गव ,अवधेश कुमार ,वन रक्षक, देवचंद ,रघुनाथ आदि वन कर्मचारियों के सहयोग से विंढमगंज रेंज कार्यालय में लाकर विधिक कार्यवाही के तहत ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया गया है जिससे लकड़ी तस्करों में दहशत का माहौल बना हुआ है|

News Credit : PDR News.